दुकान का ताला तोड़कर 25 हजार की नकद समेत एक लाख के सामान की चोरी

रांची । राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोर 25 हजार नगदी सहित करीब एक लाख के सामान ले उड़े। घटना मंगलवार देर रात की है। इस संबंध में दुकान के संचालक योगेश साहू ने थाने में बुधवार की सुबह अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरी की घटना दुकान के बगल के मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उसमें तीन लोग चोरी करते देखे गए हैं, हालांकि तीनों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है।
दुकान के संचालक ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे दुकान बंद कर पुनदाग स्थित अपने घर चले गए। बुधवार सुबह 7 बजे दुकान पहुंचने पर दुकान का ताला टूटा हुआ था कांच तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि दुकान से 25 हजार रुपये नगद के साथ जरूरी कागजात और काउंटर बॉक्स में रखे चांदी के सिक्के तथा दो सोने के लॉकेट चोर लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये के आसपास होगी। घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

This post has already been read 9598 times!

Sharing this

Related posts