खूंटी: झारखंड में पुलिस ने खूंटी-मुरहु क्षेत्र के कन्कुसी जंगल में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया । पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस ने जंगल में बने बंकर को भी ध्वस्त किया है. सूत्रों ने बताया कि पी एल एफ आई के उग्रवादियों ने बंकर बनाकर मिनी गन फेक्टरी लगायीी थी । फैक्टरी से अर्द्ध निर्मित पिस्तौल,जेनरेटर ,हथियार बनाने का औजार बरामद किया गया है ।
This post has already been read 15672 times!