रांची। नगर विकास व आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को स्टेट लेवल बैंकर्स सब कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पुराने फैसलों पर चर्चा हुई। वित्तीय वर्ष 2018-19 में हाउसिंग फाइनेंस के क्षेत्र में बैंकों के सहयोग की समीक्षा की गई। उदासीन बैंकों को सहभागिता बढ़ाने को कहा गया। सिंह ने शहरी क्षेत्र में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना में बैंकों से सहयोग की उम्मीद जताई। कैनरा बैंक ,एचडीएफसी, यूनियन बैंक और इलाहाबाद बैंक के रवैये पर संतोष जताया गया। सचिव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमशेदपुर के बिरसानगर में 9500 आवास बनाने के लिए धनराशि मंजूर हो गई है।
This post has already been read 9148 times!