बीजिंग। चीन के उइगर मुसलमानों का कहना है कि उन्हें नए साल के मौके पर सुअर का मांस खाने और शराब पीने के लिए मजबूर किया गया। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
अंग्रेजी समाचार पत्र मिरर की वेबसाइट ने चीन के कुछ मुस्लिम नागरिकों के हवाले से कहा है कि उत्तर पश्चिम चीन के इली कजाख स्वायत्त इलाके के रहने वाले मुसलमानों को नए साल के उस समारोह में आने का न्योता दिया गया, जहां सुअर का मांस परोसा जा रहा था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर वे लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार करते तो उन्हें ‘हिरासत केंद्र भेज दिया जाता। इस तरह की धमकी उन्हें पहले ही दे दी गई थी। दरअसल, चीन के उइगर मुसलमान वहां का ‘लूनर न्यू ईयर’ उत्सव नहीं मनाते हैं।
वहां के एक और निवासी ने रफा वेबसाइट से कहा कि शिनजियांग में कजाख लोगों ने कभी सुअर का मांस नहीं खाया, लेकिन पिछले साल से कुछ लोग उन्हें यह खाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। विदित हो कि सुअर का मांस और शराब पर इस्लाम में सख्ती से मनाही है।
This post has already been read 12565 times!