मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बन रही निर्देशक ओमांग कुमार की फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है। विगत 28 जनवरी को अहमदाबाद में फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल शुरु हुआ था। इस शेड्यूल में अहमदाबाद के अलावा कच्छ के इलाके में भुज तथा अन्य स्थानों पर शूटिंग की गई। सूत्रों का कहना है कि फिल्म का अगला शेड्यूल मुंबई और दिल्ली में होना है। फिल्म की शूटिंग पूरी करके अप्रैल तक इसे रिलीज के लिए तैयार करना है। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका विवेक ओबेराय निभा रहे हैं। मनोज जोशी, दर्शन कुमार, प्रशांत नारायण, बरखा सिंह बिष्ट, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता, यतिन केर्येकर और बोमन ईरानी भी इस फिल्म के कलाकारों की टीम का हिस्सा है। इस फिल्म को 28 अलग अलग भाषाओं में बनाकर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के साथ ही हाल ही में राहुल गांधी पर भी फिल्म बनाने की खबर सामने आई है, लेकिन अभी तक ये तय नहीं है कि फिल्म में राहुल गांधी की भूमिका कौन करेगा।
This post has already been read 7972 times!