Jharkhand : पिछले 24 घंटे में झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय 79 मामले में 42 मामले रांची में हैं। अब तक कुल 85791 पॉजिटिव केस आए हैं और 84160 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
और पढ़ें : Health Insurance : Senior Citizen स्वास्थ्य बीमा खरीदने से पहले इन बातों पर ध्यान दें
मंगलवार सुबह तक राज्य में कोरोना के चार नए केस मिले हैं। इस दौरान कोरोना से पांच लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है!
इसे भी देखे : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो || Hair Fall || Hamari Sehat || Dermatologist || Health
राज्य में कुल 14654787 सैंपल की जांच की गयी है। जबकि राज्य में कोरोना के 342986 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5133 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 348198 हो गयी है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है।
This post has already been read 18004 times!