भवनाथपुर में छह गायों की मौत
गढ़वा : 48 डिग्री के भीषण गर्मी के बाद देर रात गढ़वा में मानसून ने दस्तक दी. जिससे मौसम सुहाना हो गया. लेकिन इसी मानसून ने दूसरी तरफ कहर भी बरपाया है. मामला मझियाओ और भवनाथपुर थाना क्षेत्र का है. मझियाओ में जहां वज्रपात से एक दो नहीं बल्कि 60 भेड़ों की मौत हो गई, तो वहीं भवनाथपुर में छह गायों की मौत हो गई. इस घटना के बाद दोनों के मालिकों का हाल बहुत बुरा हो गया. भेड़ पाल रहे मालिकों का कहना है कि हमलोग पूरी तरह टूट गए.
This post has already been read 10606 times!