नई दिल्ली। दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान फेनी के कारण रेलवे ने शनिवार तक के लिए 12 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है, जबकि दो को डायवर्ट कर चलाने का फैसला किया है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार को रेलगाड़ी संख्या 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रद्द रहीं।
प्रवक्ता ने बताया कि तीन मई को रेलगाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12875 पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 18507 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस को को विजयनगरम-टिटलागढ़-संबलपुर जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि चार मई को रेलगाड़ी संख्या 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 12815 पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस रद्द होगी।
This post has already been read 8088 times!