देश में 100 करोड़ लोगों को लगा कोरोना सुरक्षा टीका, सबसे ज्यादा टीकाकरण यूपी में…

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के खिलाफ सबसे ज्यादा टीके लगाने में भारत ने अमेरिका को पीछे कर 100 करोड़ से ज्यादा डोज लगाने की उपलब्धि हासिल की है।वहीं, देश के इस रिकॉर्ड में सबसे बड़ा योगदान सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का है। उत्तरप्रदेश में अभी तक कोरोना टीके की 12 करोड़ 21 लाख 60 हजार 335 खुराकें दी गई हैं और यह गिनती तेजी से बढ़ना जारी है।

और पढ़ें : डेटा साइंटिस्ट के क्षेत्र में हैं आपार संभावनाएं, जानें क्या है डाटा साइन्टिस्ट…

वहीं, महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश भी सबसे ज्यादा टीकाकरण वाले राज्यों में आगे चल रहे हैं।मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। यहां अभी तक कोरोना टीके की 9 करोड़ 32 लाख 25 हजार 506 खुराकें दी गई हैं। इसके बाद 6 करोड़ 85 लाख 28 हजार 936 डोज के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे नंबर, 6 करोड़ 76 लाख 87 हजार 913 डोज के साथ गुजरात चौथे नंबर पर और 6 करोड़ 72 लाख 43 हजार से ज्याटा टीके की खुराक लगाकर मध्य प्रदेश पांचवें नंबर पर है।

इसे भी देखें : रांची, देखिये 2021 में कैसे बने हैं पूजा पंडाल

हालांकि, इन आंकड़ों में दिन के आखिर में बदलाव हो सकते हैं। अभी तक के मुताबिक, टॉप पांच राज्यों में से तीन बीजेपी शासित राज्य हैं। वहीं छठे स्थान पर बिहार है जहां 6 करोड़ 35 लाख 48 हजार 723 खुराकें दी गई हैं। कर्नाटक सातवें, राजस्थान आठवें, तमिलनाडु नौवें और आंध्र प्रदेश दसवें नंबर पर हैं।

वहीं, देशभर में सुबह साढ़े 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 100 करोड़ 12 लाख के आसपास टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान इसी साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था। उस समय भारत में कोवीशील्ड और कोवैक्सीन दो टीकों को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी।

This post has already been read 11150 times!

Sharing this

Related posts