10 जीएम और एक पीओ का तबादला, अजय सिंह बने अरगड्डा

रामगढ़ । सीसीएल दरभंगा हाउस के जीएम (पी-ईई) एके सिंह ने 10 जीएम और एक पीओ का तबादला किया है। तबादले में आईसी मेहता को जीएम (क्यूएम) हेडक्वार्टर से जीएम ओपरेशन रांची हेडक्वार्टर, आरवी सिंह को जीएम (एम-ए) से जीएम प्रोडक्शन रांची हेडक्वार्टर, एके चौधरी को जीएम ढ़ोरी से जीएम मगध अम्रपाली, केके सिन्हा जीएम अरगड्डा को जीएम (क्यूएम) रांची हेडक्वार्टर, एसके सिंह जीएम हजारीबाग को जीएम (एचआरडी) रांची हेडक्वार्टर, पी. वाजपेयी जीएम गिरिडीह को जीएम ढ़ोरी सह एडिशनल चार्ज गिरिडीह, अजय सिंह बरकासयाल जीएम सह एडिशनल चार्ज अरगड्डा क्षेत्र तथा एच. दातर जीएम कुजू से जीएम हजारीबाग बनाये गये हैं। इसके अलावा संजीव कुमार सिंह पीओ बोकारो से जीएम कुजू बने, बासब चौधरी एजीएम (एनके) से रांची हेडक्वार्टर बने, राजमुनी राम चीफ मैनेजर बोकारो से पीओ बोकारो(बीएंडके) बने।

This post has already been read 7054 times!

Sharing this

Related posts