सान फ्रांसिस्को। ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी इवान विलियम्स कंपनी के निदेशक मंडल से इस महीने के अंत तक बाहर निकल जाएंगे। कंपनी ने शुक्रवार को अमेरिकी प्रतिभूति एवं एक्सचेंज आयोग को इसकी जानकारी दी। विलियम्स ने सूचना में कहा, ‘‘ये शानदार 13 साल रहे हैं और मुझे इस बात का गौरव है कि मेरे कार्यकाल के दौरान ट्विटर ने बहुत कुछ हासिल किया है।’’ विलियम्स अन्य परियोजनाओं पर ध्यान देने के लिये ट्विटर छोड़ रहे हैं।
This post has already been read 7133 times!