पाकुड़। जुआ खेलते चार जुआरियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि गुप्त सूचना के आधार डीएसपी (मुख्यालय) आशीष कुमार मोहली ने सोमवार की देर शाम स्थानीय रानीदीघी तालाब के किनारे छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने मौके से दो जोड़ी ताश की गड्डी, 720 रुपये नकद के अलावा बीड़ी, सलाई आदि भी बरामद किया था। गिरफ्तार जुआरियों में साबू घोष, मुजकुर रहमान, अनिल राम तथा राकेश सिंह शामिल हैं।
This post has already been read 6949 times!