चकला प्रीमियर नॉक आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट: रितेश बने मैन ऑफ द मैच

ओरमांझी: चकला प्रीमियर नॉक आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रीन गार्डन मैदान बनाचीरा में आईपीएल के तर्ज पर सीपीएन क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन का मीर 11 चकला बनाम केसीसी 88 के बीच खेला गया। जिसमें मीर 11 चकला ने पहले खेलते हुए 88 रन का लक्ष्य केसीसी 88 टीम को दिया। इसके जवाबी पारी में केसीसी 88 ने रोमांचक मैच का प्रदर्शन करते हुए 63 रन पर ऑल आउट हो गई। और मीर 11 चकला ने 25 रनों से जीत दर्ज किया।वहीं मीर 11 चकला के खिलाड़ी रितेश ने अपने बैटिंग एवं बोलिंग का प्रतिभा दिखाकर 22 रन एवं चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि आरआर क्रिएशन के निदेशक सह समाजसेवी नसीम अंसारी व अब्दुल कयूम अंसारी ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया। आरआर क्रिएशन के निदेशक सह समाजसेवी
नसीम अंसारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। चकला जैसे छोटे गांव में इन्टरनेशनल आईपीएल मैच के तर्ज पर चकला प्रीमियर नॉक आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का इतना भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन वाकई में काबिले तारीफ है।खिलाडिय़ों को खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हैं। इसलिए हार से निराश न होकर जीत के लिए मेहनत व लगन के साथ खेले। वहीं हार से व्यक्ति को कभी भी घबराना नहीं चाहिए व जीत का कभी घमंड न करें। यदि आज हार हुई है तो कल जीत भी अवश्य होगी। खेल के मैदान या जीवन में जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन के साथ साथ सही रणनीति , आपसी तालमेल व अनुशासन का बहुत महत्व है।अगर आप आपस में तालमेल सही रणनीति नही बनाते हैं तो बेहतर प्रदर्शन के बाद भी सफल होना काफी कठिन हो जाता है। मौके पर मुख्य रूप से टूर्नामेंट के अध्यक्ष इरफान अंसारी, सचिव तबरेज आलम, अरशद रजा,मुख्य संरक्षक उप प्रमुख रिजवान अंसारी,संरक्षक मोतीलाल महतो, डबलू, मुन्ना, प्रवेज़ आलम जफर आलम, अब्दुल अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 481 times!

Sharing this

Related posts