सोना 140 रुपए महंगा, चांदी 250 रुपए चमकी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच वैवाहिक जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपए की साप्ताहिक बढत के साथ 34,590 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई तेजी और औद्योगिक मांग निकलने से चाँदी भी 250 रुपए की छलांग लगाकर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 6.35 डॉलर की साप्ताहिक बढत के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,327.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मई का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.70 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,330.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक तेजी के बीच वैवाहिक मौसम होने की वजह से पीली धातु की मांग बढी रही है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से भी पीली धातु को बल मिला। इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर 0.14 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 15.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। आलोच्य सप्ताह के दौरान वैश्विक तेजी के बीच जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 140 रुपए की साप्ताहिक तेजी के साथ 34,590 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 34,440 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 500 रुपए की बढत बनाती हुई 26,600 रुपए पर पहुंच गई। सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई तेजी और औद्योगिक माँग निकलने से चाँदी हाजिर 250 रुपए की छलांग लगाकर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चाँदी वायदा भी 710 रुपए की साप्ताहिक बढत के साथ सप्ताहांत पर 40,670 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली 2,000-2,000 रुपए की तेजी में क्रमश: 83 हजार और 84 हजार रुपए प्रति सैंकड़ा पर पहुंच गए।

This post has already been read 7322 times!

Sharing this

Related posts