सन टीवी का मुनाफा बढ़ा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंट का लाभ

मुंबई। सन टीवी नेटवर्क की ओर से बाजार नियामक को सूचित किया गया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 351.33 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए शेयरधारकों और निवेशकों को 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से 5 रुपये प्रति शेयर (यानी 50 फीसदी) का अंतरिम डिविडेंट घोषित किया है। सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। इस वित्तीय नतीजों के अनुसार 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 351.33 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 266.97 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय भी बढ़कर 956.04 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 712.39 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में सन टीवी के मुनाफे में 31.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा तीसरी तिमाही में सन टीवी की आय भी 32.4 फीसदी तक बढ़ी है। कंपनी की ओर से बताया गया कि कंपनी के राजस्व में 32 फीसदी की बढ़त रही है और इस तिमाही में 904.5 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है। पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की तिमाही में सन टीवी की आय 683.3 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का सब्सक्रिप्शन राजस्व भी 24 फीसदी बढ़कर 349.60 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पीबीटी भी 33 फीसदी उछल कर 542 करोड़ रुपये रहा है। कर भुगतान के बाद कंपनी की आय में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 351.33 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 20180-19 की तीसरी तिमाही में सन टीवी का एबिटडा 5.9 फीसदी बढ़कर 492 करोड़ से 667.6 करोड़ रुपये हो गया है। साल दल साल आधार पर सन टीवी का एबिटडा मार्जिन 72 फीसदी से बढ़कर 73.8 फीसदी हो गया है।

This post has already been read 19466 times!

Sharing this

Related posts