मुंबई। कच्चा तेल में तेजी के बीच आयातकों एवं बैकों की डॉलर मांग आने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे गिरकर 69.78 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर दबाव रहा। हालांकि विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली तथा घरेलू शेयर बाजारों के मजबूती से खुलने से रुपये की गिरावट पर लगाम रही। बुधवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर दो महीने के उच्च स्तर 69.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2,722.28 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। इस बीच कच्चा तेल 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.80 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 128.39 अंक और निफ्टी 33.20 अंक की तेजी में चल रहा था।
This post has already been read 17779 times!