मुंबई। अमेरिका-चीन के बीच आयात शुल्क को लेकर फिर से तनातनी की स्थिति के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों और टाटा मोटर के शेयरों के 14 प्रतिशत तक लुढ़क जाने के कारण बीएसई के सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक तक की गिरावट दर्ज की गयी। तीस शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 140.62 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,830.47 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित एनएसई का निफ्टी 33.40 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 11,036.00 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 4.14 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,971.09 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 6.95 प्रतिशत यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,069.40 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को शुरुआती सत्र में दोनों शेयर बाजारों में टाटा मोटर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गयी। कंपनी के बृहस्पतिवार को जारी तिमाही परिणाम में अब तक का सबसे अधिक घाटा दर्ज किये जाने के कारण उसके शेयरों में यह गिरावट दर्ज की गयी है। टाटा मोटर्स को अक्टूबर-दिसंबर, 2018 की तिमाही में 26,960.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। इसके अलावा सन फार्मा, वेदांता, एलएंडटी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, इन्फोसिस, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयर 1.58 प्रतिशत तक गिर गए। वहीं पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, कोल इंडिया और आरआईएल के शेयर 1.38 प्रतिशत तक चढ़ गए।
This post has already been read 8229 times!