रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे नीचे

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती और विदेशी पूंजी निकासी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 71.38 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपये कमजोर होकर 71.35 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और गिरकर 71.46 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। हालांकि, कुछ देर बाद सुधरकर 71.38 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। रुपये शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर होकर 71.23 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 966.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 853.25 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे।

This post has already been read 6002 times!

Sharing this

Related posts