मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बाजार में नकदी उपलब्धता बढ़ाने के लिए फरवरी में खुले बाजार हस्तक्षेप के जरिये 37,500 करोड़ रुपये डालेगा। इसके लिए वह सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि वह व्यवस्था में तरलता की स्थिति पर नजर रखे हुये है। केंद्रीय बैंक ने कहा है, बैंक ने खुले बाजार में हस्तक्षेप की नीति (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करने का निर्णय किया है। इस खरीद के लिए फरवरी माह में बैंक कुल 375 अरब रुपये खर्च करेगा। बैंक फरवरी के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में तीन बार की नीलामी में प्रत्येक बार 125 अरब रुपये की खरीद करेगा। रिजर्व बैंक ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में कोई नीलामी नहीं होगी क्योंकि उस हफ्ते में मौद्रिक नीति समिति की बैठक होनी है। बैंक ने कहा कि नीलामी तिथियों की घोषणा समय-समय पर करेगा।
This post has already been read 9437 times!