नई दिल्ली। नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच शनिवार को होने वाली महिला टीएसडी रैली में देश भर से करीब 300 से अधिक महिला चालक हिस्सा लेंगी। एफएमएससीआई द्वारा मान्यता प्राप्त इस रैली को जेके टायर प्रायोजित कर रहा है। इस रैली शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी। रैली के तहत महिलाएं 250 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए चंडीगढ़ के हयात रीजेंसी होटल पर अपना सफर खत्म करेंगी। इस रैली को `दिल से ड्राइव` नाम दिया गया है जिसका आयोजन टाइम, स्पीड, डिस्टेंस (टीडीएस) फारमेट में होगा। इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी और हर टीम में दो से तीन महिलाएं होंगी। रैली में टीमों की ड्राइविंग स्किल्स और नेविगेशन स्किल्स की परीक्षा होगी। रास्ते में लगाए गए टाइम कंट्रोल इनकी प्रोग्रेस को रिकार्ड करेंगे। जेके टायर मोटरस्पोर्ट के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा, `जेके टायर मोटरस्पोर्ट्स ने हमेशा से रैली और रेसिंग में महिलाओं को आगे लाने का काम किया है। हमारे लिए यह शानदार पल है क्योंकि देश भर से आईं 300 से अधिक महिलाएं दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच की प्रतिस्पर्धी यात्रा करेंगी।` इस रैली में मुम्बई, बेंगुलुरू, पुणे, दिल्ली और चंडीगढ़ की महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। रैली के लिए महिलाओं ने अलग तरह की पोशाक तैयार करवाई है और अपनी कार को भी उसी थीम में सजाया है। रैली के लिए कई तरह के इनोवेटिव अवार्ड दिए जाएंगे। इनमें बेस्ट स्लोगन, बेस्ट थीम, बेस्ट डेकोरेटेड कार इत्यादि शामिल हैं।
This post has already been read 7342 times!