गोड्डा। जिले के बोआरीजोर वन क्षेत्र के हाहाजोर जंगल में अवैध रूप से खनन किए गए मेटल ले जा रहे एक हाईवा को वन विभाग ने छापामारी कर जब्त किया है। शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों को यह सूचना मिली कि वन क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य को पूरा करने में वन क्षेत्र का ही खनन कर मेटल लगाया जा रहा है। सूचना के पश्चात वन रक्षी रतन झा के नेतृत्व में छापामारी कर हाईवा को जब्त किया। इस मामले में हाइवा के ड्राइवर मोहम्मद गुलजार एवं सह चालक मोहम्मद गुलफाम को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार का मामला आया है तथा विभाग इस पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि जिले के अंतर्गत खुलने वाली हुर्रा सी परियोजना के कार्य आरंभ करने के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें बिना विभागीय अनुमति के कई कार्य कराए जा रहे हैं। इसकी पड़ताल जब वन विभाग ने की तो बिना अनुमति के पुल पुलिया निर्माण एवं सड़क निर्माण का कार्य किए जाने का खुलासा हुआ। इसके पश्चात वन विभाग ने इस सुरक्षित वन क्षेत्र को बचाने के लिए एक छापामारी दस्ता का गठन किया। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया की किसी भी संस्थान को बिना सक्षम अनुमति के वन क्षेत्र में कार्य कराना अपराध है, जिसे हर हाल में रोका जाना है।
This post has already been read 8256 times!