बैंकॉक में स्मॉग का कहर, लोगों की नाक, आंखों से निकल रहा खून

नई दिल्ली। दुनियाभर में बढ़ते प्रदूषण से हर साल लाखों लोग जान गवां रहे हैं। वहीं बैंकॉक में स्मॉग ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों की नाक, आंखों से खून बहने लगा हैं। बैंकाक में जहरीली हवा ने पीएम2.5 को इतना दूषित कर दिया है कि लोगों के फेफड़ों में भी बुरा असर पड़ने लगा है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। एक्सपर्ट ने चेताया है कि गाडि़यों, शहर में हो रहे धूल वाले काम, खेतों को जलाने और शहरों में बिकने वाले स्ट्रीट फूड्स के धुएं की वजह से पूरा बैंकॉक दूषित हो चुका है। यहां पर लोग खून भरी खांसी-जुकाम से परेशान है। फेस मास्क लगाने के बावजूद लोगों की आंखों से खून निकल रहा है। बैंकॉक में रहने वाले एक शख्स ने कहा कि दो दिन पहले उनकी नाक में सांस लेते हुए दर्द हुआ। पूरी रात छींके आईं और सुबह तक हालत इतनी खराब हुई कि नाक से खून बहने लगा। बैंकॉक थाईलैंड में हालत इतने खराब हो चुके है कि वहां पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। हर दिन ड्रोन्स की मदद से पानी छिड़का जा रहा है ताकि स्मॉग को कम किया जा सके। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

This post has already been read 9552 times!

Sharing this

Related posts