बीपीसीएल के मुनाफे में कमी, तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 495 करोड़ पर सिमटा

मुंबई। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की ओर से वित्तीय तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी गई है। बीपीसीएल को इस तिमाही में 495.14 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले साल की तुलना में कंपनी को भारी घाटा हुआ है। कंपनी ने इस तिमाही में 89,205.06 करोड़ रुपये की सकल आय हासिल की है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 70,910.45 करोड़ रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 83,422.83 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 280,173.11 करोड़ रुपये की सकल आय प्राप्त की थी। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। यह वित्तीय परिणाम पेट्रोलियम कंपनी के लिए बेहतर नहीं रहे हैं। इस तिमाही में बीपीसीएल कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर 495.14 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 2,143.74 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय हालांकि बढ़कर 89,205.06 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 70,910.45 करोड़ रुपये की आय हुई थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही 30 सितंबर 2018 को कंपनी ने 1218.17 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था, जबकि सालाना आधार पर पिछले वित्त वर्ष 31 मार्च 2018 को कंपनी ने 7,919.34 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया है कि नौ महीने के वित्तीय नतीजों के दौरान कंपनी ने 31 दिसंबर 2018 तक बाजार बिक्री में 31.72 एमएमटी की वृद्धि हासिल की है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 31.72 एमएमटी की वृद्धि अर्जित की थी। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 23 फरवरी, 2019 की डेट निर्धारित की गई है।

This post has already been read 8361 times!

Sharing this

Related posts