नयी दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री जनवरी में 4,07,150 इकाई रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,53,147 इकाई थी। शेयर बाजार को उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 3,50,460 वाहन रही जो जनवरी 2018 में 2,88,936 इकाई थी। कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस दौरान 12 प्रतिशत घटकर 56,690 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 64,211 इकाई थी। कंपनी का निर्यात जनवरी 2019 में 1,75,689 वाहन रहा है जो जनवरी 2018 के 1,50,954 वाहन के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा है।
This post has already been read 8135 times!