फॉर्मा कंपनियों के नेट प्रॉफिट में गिरावट, सेल्स रेवेन्यू बढ़ा

मुंबई। देश की दिग्गज दवा कंपनी ल्यूपिन और सिप्ला के नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है। इसके अलावा ग्लेनमार्क और सनफॉर्मा की भी स्थिति बेहतर नहीं है। ग्लेनमार्क फॉर्मा को पिछले वित्त वर्ष में नेट प्रॉफिट में नुकसान उठाना पड़ा था, जबकि सन फॉर्मा ने भी पिछली तिमाही में नुकसान सहा था। फॉर्मा सेक्टर की ग्रोथ में सुस्ती और रेगुलेटरी चिंताओं के चलते वित्तीय नतीजों में कमजोरी देखी गई है। हालांकि नेट प्रॉफिट में कमी आने के बावजूद सेल्स रेवेन्यू में इजाफा हुआ है। दिसंबर तिमाही के नतीजों में सिप्ला का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी घटकर 295.32 करोड़ रुपये रह गया है, तो ल्यूपिन का शुद्ध मुनाफा भी घटकर 141.82 करोड़ रुपये रहा है। सिप्ला को पिछले साल 418.54 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था, जबकि पिछले साल ल्युपिन ने 309.18 करोड़ रुपये की नेट प्रॉफिट अर्जित की थी। एक दवा को लेकर चल रहे मुकदमे की वजह से ल्यूपिन को 152 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सिप्ला लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 295.32 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 418.54 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कुल आय 2,912.15 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल कंपनी ने सकल आय के रूप में 3,010.89 करोड़ रुपये अर्जित किए थे। 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के लिए समूह का कर भुगतान के बाद शुद्ध मुनाफा 322.24 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 403.45 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था। इसी तरह कुल आय इस तिमाही में 4,086.07 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल 3,966.75 यह करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह ल्यूपिन लिमिटेड की ओर से भी वित्तीय परिणाम घोषित किए गए हैं। ल्यूपिन ने 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 141.82 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 309.18 करोड़ रुपये हासिल किए थे। कुल आय भी इस तिमाही में बढ़कर 3131.79 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल कंपनी ने 2555.23 करोड़ रुपये हासिल किए थे। 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के लिए समूह को कर भुगतान के बाद 151.75 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 222.23 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस साल कुल आय 4,548.29 करोड़ रुपये रही हैद्य पिछले साल कंपनी ने 4,004.04 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था। ल्यूपिन की ओर से बताया गया कि कंपनी की बिक्री राजस्व में 22 फीसदी की बढ़त देखी गई है। इस तिमाही में इसके जरिए कंपनी ने 3092 करोड़ रुपये हासिल किए हैंद्य सिप्ला का तिमाही राजस्व भी पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। पिछले साल सिप्ला को 3,834 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे, जो इस तिमाही में बढ़कर 3,906 करोड़ रुपये हो गया है।

This post has already been read 5956 times!

Sharing this

Related posts