नई दिल्ली। फरवरी माह के पहले सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर मामूली कमी दर्ज की गई है। सोमवार को पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल में 10 पैसे की कमी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 70.59 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 76.22 रुपये दर्ज की गई। कोलकाता में इसका भाव 72.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चार महानगरों में सोमवार को पेट्रोल की कीमत नई दिल्ली-70.59 रुपये प्रति लीटर मुंबई-76.22 रुपये प्रति लीटर कोलकाता-72.82 रुपये प्रति लीटर चेन्नई-73.27 रुपये प्रति लीटर चार महानगरों में सोमवार को डीजल की कीमत नई दिल्ली-65.61 रुपये प्रति लीटर मुंबई-68.70 रुपये प्रति लीटर कोलकाता-67.50 रुपये प्रति लीटर चेन्नई-69.31 रुपये प्रति लीटर
This post has already been read 6330 times!