गिरिडीह। नक्सल प्रभावित पारसनाथ पर्वत क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने गिरिडीह जेल ब्रेक सहित अन्य नक्सली वारदातों में शामिल भाकपा माओवादी दुर्गा सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। केन्द्रीय रिर्जव पुलिस 154 बटालियन के कंमाडर संजय चौहान व एसडीपीओ नीरज कुमार ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना पर पर्वत क्षेत्र में सर्च आभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगा, जिसे खदेड़ कर जवानों ने पकडा । पूछताछ में उसने अपना नाम दुर्गा सोरेन बताया। बताया गया कि पकड़े गये नक्सली की निशानदेही पर पर्वत इलाके से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य,गोला बारूद व अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कुख्यात माओवादी नूनुचंद महतो दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा है। इसके खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज हैं।
This post has already been read 8944 times!