रामगढ़। जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखे तरीके से स्वीप का कार्यक्रम चला। यहां सब्जी और फल के दुकानों में भी स्वीप का स्टीकर लगाया गया। इसके अलावा रोड पर ऑटो और रिक्शा पर भी मतदाता जागरूकता का स्टीकर चिपकाया गया। इसके साथ ही अधिकारियों ने पहले मतदान फिर जलपान का संदेश लोगों को दिया। जिले के वेस्ट बोकारो, कुजू, मांडू, चीतरपुर, गोला, भुरकुंडा, बरकाकाना, पतरातू आदि इलाके में यह कार्यक्रम चला। स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी कनक तिर्की ने बताया कि रामगढ़ में विशेष अभियान चलाया गया। ऑटो रिक्शा चालकों के साथ-साथ घाटो के फल और सब्जीवालों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया गया।
This post has already been read 8289 times!