दो दिनों की गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स में 100 अंक की उछाल

मुंबई। जनवरी महीने के अंतिम कारोबारी सप्ताह के पहले दो दिन शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी गई है। बुधवार को सेंसेक्स ने गिरावट से उबरते हुए अच्छी बढ़त के साथ ओपनिंग की है। हालांकि बजट से पहले बाजार में अनिश्चितता का माहौल दिखाई दे रहा है। भारतीय संस्थागत निवेशकों ने हालांकि सतर्क रुख अपनाया है, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से मुनाफा वसूली तेज हो गई है। बुधवार को सेंसेक्स 227.17 अंक या 0.64 फीसदी और निफ्टी 50.05 अंक या 0.47 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 35,819.67 अंक और 10,702.25 अंक पर खुले थे। फिलहाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.55 अंक या 0.24 फीसदी की तेजी हासिल करते हुए 10,677.75 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स भी 35,694.06 अंक पर हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। अब तक इसमें 101.56 अंक या 0.29 प्रतिशत की उछाल आई है। निफ्टी की 28 कंपनियों के शेयरों में मुनाफा देखा गया, जबकि 22 कंपनियों के शेयर्स नुकसान में हैं। बुधवार को एशियाई बाजारों में बिकवाली हावी है। सुबह भी एशियाई बाजार दबाव के साथ खुले हैं। एसजीएक्स निफ्टी में हालांकि मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार दिखाई दिया था। डाओ जोन्स सूचकांक मंगलवार को 52 अंक चढ़कर बंद हुआ था। लेकिन नैस्डैक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। भारतीय बाजार भी गिरावट में चल रहे थे। मंगलवार को सेंसेक्स गिरावट के साथ 35,819.67 अंक पर खुला था। कारोबार की समाप्ति तक यह सूचकांक गिरकर 35,592.50 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 9.35 अंक या 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 10,652.20 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार को सेंसेक्स और एनएसई ने गिरावट से उबरते हुए उछाल दर्ज की है। हालांकि शुरुआती तेजी में लगातार कमी आ रही है। बुधवार को बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि बैंक शेयरों में जोरदार खरीददारी हो रही है। बैंक निफ्टी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 26753 अंक पर कारोबार कर रहा है। अब तक के कारोबार में मेटल, प्राइवेट बैंक, आईटी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.65 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.15 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.22 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। कारोबार के इस दौरान एफएमसीजी, फॉर्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली हावी है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.79 फीसदी की कमजोरी में चला गया है।

This post has already been read 6961 times!

Sharing this

Related posts