डीएचएफएल में रणनीतिक बिक्री की तैयारीः वाधवन

मुंबई। संकट में फंसी मॉर्गेज ऋणदाता डीएचएफएल ने सोमवार को कहा कि वह कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी कम करने के लिए रणनीतिक भागीदारों की तलाश कर रही है। कंपनी ने कहा कि आईएलएंडएफएस के नकदी संकट से शुरू हुए घटनाक्रमों के बाद वह रणनीतिक बिक्री की तैयारी कर रही है। कंपनी के प्रवर्तक वाधवन परिवार ने इस बात की पुष्टि की है कि उससे जुड़ी इकाइयों ने सत्ताधारी भाजपा को 19.5 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। हालांकि, कंपनी ने समाचार पोर्टल कोबरापोस्ट के नियमन के तहत तय मुनाफा आधारित सीमा को पार करने की उसकी अक्षमता के आरोपों पर कुछ नहीं कहा है। पिछले साल सितंबर में नकदी संकट के बाद से कंपनी का शेयर लगातार नीचे आ रहा है। कोबरापोस्ट के आरोप के बाद से कंपनी के शेयर में जोरदार गिरावट आई है। हालांकि, सोमवार सुबह प्रबंधन की टिप्पणी के बाद कंपनी के शेयरों में कुछ लिवाली देखी गई। डीएचएफएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कपिल वाधवन ने कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिये विश्लेषकों से कहा, हम ऐसा मजबूत रणनीतिक भागीदार चाहते हैं जो न केवल मूल्यवर्धन करे बल्कि बाजार के हमारे कारोबार पर पड़ने वाले असर की चिंता को भी दूर कर सके और साथ ही नई इक्विटी और पूंजी लाए। उन्होंने कहा कि डीएचएफएल के रणनीतिक भागीदार की तलाश की जा रही है। यह काम 90 दिन में पूरा हो जाएगा। वाधवन ने कहा कि सितंबर में संकट शुरू होने के बाद से ही रणनीतिक भागीदार की तलाश चल रही है। हिस्सेदारी बिक्री के तहत वे संपत्तियां आएंगी जिनकी बिक्री पूर्व में डीएचएफएल या वाधवन ग्लोबल कैपिटल ने शुरू की थी। इसमें कंपनी की सस्ते मकान की इकाई आधार भी शामिल है, जिसे सप्ताहांत ब्लैकस्टोन को 2,700 करोड़ रुपये में बेचा गया है। वाधवन ग्लोबल कैपिटल समूह की होल्डिंग कंपनी है। वाधवन ने बताया कि समूह अपनी जीवन बीमा इकाई को भी घरेलू भागीदार को बेचने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए उसने निवेश बैंकरों की नियुक्ति की है। यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी अपने खुदरा और थोक खातों को विभाजित करेगी, उन्होंने कहा कि हमने वे सभी विकल्प खुले रखे हैं जिनसे शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ता है। कोबरापोस्ट ने वाधवन पर 31,000 करोड़ रुपये के सार्वजनिक कोष को इधर उधर करने का आरोप लगाया है। इसके बाद से परियोजना वित्त ऋणों पर संकट छाया हुआ है।

This post has already been read 6522 times!

Sharing this

Related posts