कृषि, ग्रामीण क्षेत्र पर केंद्रित है भारत का अंतरिम बजटः डीबीएस

सिंगापुर। भारत के अंतरिम बजट में ग्रामीण एवं कृषि अर्थव्यवस्था पर काफी ध्यान दिया गया है तथा इसमें आर्थिक प्राथमिकताओं को तरजीह दिये जाने के संकेत मिलते हैं। सिंगापुर के एक शीर्ष बैंक ने यहां यह बात कही है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया था। बजट में छोटे किसानों को वित्तीय मदद, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पेंशन तथा पांच लाख रुपये तक की आय पर आयकर से छूट जैसी बड़ी घोषणाएं की गई। डीबीएस बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 में राजकोषीय घाटे के लक्ष्य में मामूली चूक हुई है जिससे कर्ज की मात्रा में वृद्धि होगी। डीबीएस समूह के शोध विभाग की अर्थशास्त्री राधिका राव ने भारत के अंतरिम बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसमें निकट भविष्य के राजकोषीय घाटा पर नियंत्रण के बजाय आर्थिक प्राथमिकताओं को तरजीह दी गयी है।

This post has already been read 6680 times!

Sharing this

Related posts