आईफोन यूजर्स के लिए वोडाफोन ने पेश किया धमाकेदार प्लॉन, डेटा के अलावा रिपेयर और अपग्रेड की सुविधा भी मिलेगी

नई दिल्ली। आईफोन यूजर्स के लिए वोडाफोन इंडिया धमाकेदार प्लान लेकर आया है। इस प्लान में ग्राहकों को 90जीबी डेटा मिलेगा जिसकी कीमत कंपनी ने 649 रुपए रखी है। डाटा के अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलेगी। 649 रुपये वाला वोडाफोन रेड आईफोन फॉरेवर पोस्टपेड प्लान में आईफोन फॉरेवर इनिशिएटिव के साथ पेश किया गया है। इसके तहत आईफोन यूजर्स को रिप्लेसमेंट, रिपेयर और अपग्रेड की सुविधा भी मिलेगी। ये प्रोग्राम एक्सिडेंटल फिजिकल डैमेज को भी कवर करता है। जानने वाली बात यह है कि इस प्रोग्राम का लाभ आईफोन 5एस या उससे ऊपर का मॉडल यूज करने वाले ग्राहक उठा सकते हैं। इस प्लान की विस्तार से बात करें तो डेटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स का भी फायदा मिलेगा। इन सबके साथ ही ग्राहकों को अमेजन प्राइम और वोडाफोन प्ले का भी ऐक्सेस भी ग्राहकों के हिस्से में आएगा। इस प्लान में आईफोन फॉरेवर प्रोग्राम को भी बंडल किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत 18 महीने के अंदर खरीदे गए आईफोन मॉडलों पर रिपेयर और रिप्लेसमेंट दिया जाएगा। इसके लिए हैंडलिंग फीस 2,000 रुपए रहेगी (जीएसटी शामिल नहीं)। साथ ही यहां ग्राहक अपग्रेड सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं। आईडिया और वोडाफोन के मर्जर के कारण इस प्लान का लाभ आईडिया यूजर्स भी उठा सकते है। इसके लिए ग्राहकों को 649 रुपये वाला निरवाना प्लान लेना होगा। इस प्लान में भी 90जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दिए जाते हैं। हालांकि आइडिया निरवाना पोस्टपेड प्लान में 649 रुपये वाले वोडाफोन रेड आईफोन फॉरेवर प्लान में दिए जा रहे सारे फायदे जैसे अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन प्ले का ऐक्सेस नहीं मिलेगा। ग्राहकों को इस प्रोग्राम को ऐक्टिवेट करने के लिए अपने डिवाइस में आईफोन फोरेवर ऐप को डाउनलोड करना होगा। फिर आप इस प्लान का लाभ उठाने के लिए तैयार है।

This post has already been read 7338 times!

Sharing this

Related posts