रामगढ़: रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। पिछले 10 दिनों से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में लाभुकों को अधिमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में आईडीबीआई बैंक के सहायक प्रबंधक गौरव कुमार एव संस्था के निर्देशक सुनील लकड़ा ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस मौके पर आईडीबीआई बैंक के सहायक प्रबंधक गौरव ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए स्वरोजगार की सलाह दी. साथ ही पीएमईजीपी योजना के बारे में विस्तार से बताया। कुमार ने परिस्थितियों को उत्साहित करते हुए कहा कि पीएमईजीपी ना सिर्फ अपने लिए रोजगार देता है बल्कि दूसरों को भी रोजगार सृजन कराता है। पीएनबीएनईटी निर्देशक ने भी सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर संस्था के कार्यालय सहायक दीपक सलूजा, पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
This post has already been read 7627 times!