दुमका। भारत करें, मन की बात अभियान के तहत शुक्रवार को टिन बाजार चौक से मोदी रथ रवाना हुआ। रथ को रवाना जिला अध्यक्ष निवास मंडल ने पार्टी का झंडा दिखा किया। रथ के माध्यम से भारत करें मन की बात अभियान के तहत सुझाव पेटी में लोग शिकायत दर्ज करवायेंगे। दर्ज शिकायत और सुझाव पीएमओ कार्यालय पहुंचेगी, जिसमें आम जनता महत्वपूर्ण सुझाव, शिकायत और अपना संदेश पीएम मोदी तक पंहुचा सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से संताल परगना भाजपा के सह प्रभारी रमेश हांसदा शामिल हुए। मौके पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि रथ दुमका लोकसभा के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों की शिकायत एवं सुझाव एकत्रित करेगी। लोगों के विचार व सुझाव आकांक्षा पत्र के माध्यम से पीएम मोदी तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। कार्यक्रम में सतीश राय, पिंटू साह, अजय गुप्ता, मृणाल मिश्रा, गरीब दास, ओम केशरी, संजय केशरी और मणिकांत राय आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
This post has already been read 10728 times!