बांग्लादेश में पहली बार ‘फायरफाइटर’ में शामिल हुईं महिलाएं

ढाका: बांग्लादेश अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा (एफएससीडी) के इतिहास में पहली बार 15 महिलाओं को ‘फायरफाइटर्स’ के रूप में चुना गया है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी.
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बांग्लादेश के आंतरिक मंत्री असद-उल-ज़मान खान कमाल ने गुरुवार को ढाका में एक समारोह में नवनियुक्त महिला अग्निशामकों का स्वागत किया। 2707 आवेदकों में से इन 15 महिलाओं को प्रारंभिक स्क्रीनिंग, शारीरिक फिटनेस, चिकित्सा परीक्षण, लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा के माध्यम से अग्निशामक के रूप में चुना गया है।
गौरतलब है कि वह पिछले महीने आधिकारिक तौर पर ढाका के बाहरी इलाके परबाचल में स्थित बल में शामिल हुए थे। पहले महिलाएं एफएससीडी में अधिकारी के रूप में काम कर रही थीं लेकिन किसी भी महिला को फायर फाइटर के रूप में नियुक्त नहीं किया गया था। लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना के आदेशानुसार हाल ही में देश में ‘फायरमैन’ का पद बदलकर ‘फायरफाइटर’ कर दिया गया है।

This post has already been read 2151 times!

Sharing this

Related posts