शिकागो। मध्य पश्चिमी अमेरिका में जबरदस्त ठंड के कारण पानी के स्रोत जम गए हैं, बिजली गुल हो गई, उड़ानों को रद्द करना पड़ा और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति भी बाधित है। अमेरिका में कई राज्यों में दो दिन से पारा रिकॉर्ड स्तर तक गिरने के कारण लाखों नागरिक ठंड से ठिठुरते रहे। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शून्य से कम तापमान और इस सप्ताह आए बर्फीले तूफान के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर, शिकागो के दो मुख्य हवाई अड्डों पर हजारों उड़ानें रद्द की गई। रोजाना करीब 1,500 से अधिक उड़ाने रद्द हुई।
This post has already been read 7573 times!