हाई हील्स पहनकर चलना सबके बस की बात नहीं है। पर, यह भी एक सच्चाई है कि इससे पर्सनैलिटी को एक नया आयाम मिल जाता है। अगर आपको भी हाई हील्स पहनकर चलने में परेशानी होती है तो ये बातें आपके काम आ सकती हैं…
हील्स पहनकर चलते वक्त कभी भी अपना कदम इस तरह से नहीं बढ़ाएं कि आप फ्लैट फुटवियर पहनकर चल रही हैं। पहले अपनी एड़ी जमीन पर रखें और उसके बाद उंगलियों को। ऊंची हील्स वाले फुटवियर पहनकर आप लंबे-लंबे कदमों से नहीं चल सकती हैं। ऐसा करने पर आप लड़खड़ा जाएंगी, इसलिए हमेशा छोटे-छोटे कदम बढ़ाएं। ऐसा करने से आपका बॉडी लैंग्वेज भी आत्मविश्वास से भरपूर नजर आएगा।
कभी भी अपने बढ़ते हुए कदमों को देखते हुए न चलें। ऐसा करने से न सिर्फ आपका पोस्चर खराब दिखेगा बल्कि लोगों को लगेगा कि आपका आत्मविश्वास भी कम है। हमेशा सामने की ओर देखकर चलें। अपने लिए हाई हील्स खरीदने जा रही हैं तो उसकी फिटिंग का खासतौर पर ध्यान रखें। खराब फिटिंग वाली हाई हील्स में आप कभी भी आसानी से नहीं चल पाएंगी।
This post has already been read 8195 times!