चतरा। चतरा जिला के सिमरिया थाना क्षेत्र में धनगड्डा घाटी स्थित जंगल से महिला का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है। प्लास्टिक बोरी में बंद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ पर स्थित धनगड्ढा घाटी में प्लास्टिक के एक बोरी में शव पड़ा हुआ है, जिसमें खून के धब्बे लगे हुए हैं। सूचना पर सिमरिया थाना प्रभारी शंभू शरण दास ससस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और बंद प्लास्टिक के बोरे की जांच शुरू की। पड़ताल के दौरान बोरे से महिला का शव बरामद किया गया मगर उसकी पहचान नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए उसकी शिनाख्त में भी जुटी है । थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सभी थानों समेत ग्रामीणों को मामले की सूचना दे दी गई है, ताकि समय रहते शव की शिनाख्त की जा सके। धनगड्डा घाटी से अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
This post has already been read 10719 times!