रामगढ़। जिले में गुरुवार को एक बच्चे का शव झाडियों में मिला तो पुलिस के साथ साथ आम जनों की आंखे भी छलक आई । ममता एक बार फिर तार-तार हुई।
नवजात बच्चे को मार कर फेंकने की यह वारदात इकलौती नहीं है। अक्सर झाडियों में, रेल की पटरियों पर और सुनसान जंगलों में नवजात के शव रामगढ पुलिस ने बरामद किया है। कई बार तो जानवरों द्वारा भी उन नवजात बच्चों के शव को नोंचा जाता है। रेलवे तालाब के पास बच्चे का शव देखने वालों की भीड़ लग गई। गुरुवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
This post has already been read 15381 times!