T20 World Cup : भावुक हुए विराट कोहली कहा, विश्व कप के बाद छोड़ेंगे टी20 की कप्तानी पढ़ें पूरी खबर

Cricket : टी-20 वर्ल्ड कप से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले बड़ा एलान किया है। कोहली ने ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि वह आगामी वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने एक भावुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बीसीसीआई ,सभी साथी खिलाड़ियों, और स्टाफ सपोर्ट को धन्यवाद दिया और साथ ही खुद को सौभाग्यशाली भी बताया।

और पढ़ें : Realme C25Y : भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ कई और फीचर्स, कीमत ₹10999

उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा में बतौर कप्तान जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। विराट ने आगे कहा खेल में वर्कलोड एक बड़ी भूमिका अदा करता है। यहीं नहीं पिछले 5-6 साल में तीनों प्रारूपों में लगातार कप्तानी कर रहा हूं तो मुझे लगता है मैं टेस्ट और वन-डे के लिए पूरी तरह तैयार रहूं। पिछले 8-9 वर्षों में तीनों फॉर्मेट में काफी दवाब बढ़ा है।

इसे भी देखें : ये वीडियो पंजाब के गांव की है, बच्चा इंजेक्शन लेने से घबरा रहा है और अजीब रिएक्शन दे रहा है

टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान मैंने वो सबकुछ किया जो करना चाहिए था और आगे भी बतौर बल्लेबाज मैं अपना योगदान देता रहूंगा। यह एक कठिन फैसला था लेकिन सब से सलाह मशवरा के बाद मैंने यह कठिन निर्णय लिया है!

This post has already been read 113914 times!

Sharing this

Related posts