न्यूयॉर्क।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार सुलह वार्ता के संकेतों के पश्चात् वाल
स्ट्रीट स्टॉक मार्केट में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखी गई। टेक्नोलॉजी
बहुल शेयर इंडेक्स एस एंड पी 500 में रिकॉर्ड तेज़ी के साथ डाउ जोंस 0.44
प्रतिशत तेज़ी 26717.43 पर बंद हुआ। जबकि नेस्डेक 1.1 प्रतिशत अर्थात्
8099.16 पर बंद हुआ। एस एंड पी 500 ने 21 जून के बाद पहली बार 2964.33
अंकों पर तेज़ी दर्ज की, जो एक रिकॉर्ड है। हालांकि सोने के दाम में दो
प्रतिशत की गिरावट आई। सोने की क़ीमतें जून 2018 के बाद पहली बार 1382
प्रति औंस बिका। जून में सोने की क़ीमतों में आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ
यह पीली धातु 1400 डॉलर औंस तक जा पहुंची थी। वाल
स्ट्रीट की तरह यूरोप में भी स्टॉक मार्केट तेज़ी के साथ खुला। इंग्लैंड
के एफ़टीएसई इंडेक्स और जर्मनी में डैक्स में एक प्रतिशत तेज़ी के साथ बंद
हुए। यही सुखद परिणाम सोमवार को एशियाई स्टॉक मार्केट खुलने के साथ देखने
को मिले थे। स्टॉक मार्केट में तेज़ी के अलावा अन्यान्य मुद्राओँ में डालर
की विनिमय दर में भी इज़ाफ़ा हुआ। जापानी येन के मुक़ाबले 0.4 प्रतिशत की
वृद्धि हुई तो फ़्रैंक में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। ओसाका,
जापान में बीते शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति
शी जिनपिंग की व्यापार वार्ता को हरी झंडी दिखाने और तीन सौ अरब डॉलर के
चीनी उत्पादों पर सीमा शुल्क को स्थगित किए जाने के बाद दुनियाभर के स्टॉक
मार्केट में अच्छे संकेत गए थे।
This post has already been read 5975 times!