चतरा, लोहरदगा और पलामू में सोमवार को डाले जायेंगे वोट


रांची । झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों चतरा, लोहरदगा और पलामू में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को वोट डाले जायेंगे। देश के चौथे और राज्य के पहले चरण के चुनाव में इन क्षेत्रों के 45,26,693 मतदाता 6072 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 59 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा।
पहले चरण में लोकसभा की जिन तीन सीटों पर मतदान होगा, उनपर अभी भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। भाजपा ने इस बार भी अपने पुराने उम्मीदवारों पर ही इन सीटों पर दांव लगाया है। चतरा में भाजपा के सुनील सिंह का कांग्रेस के मनोज यादव और राजद के सुभाष यादव के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है। सुनील सिंह को विपक्षी गठबंधन के दो घटकों के बीच वोटों की छीना झपटी का लाभ मिल सकता है। लोहरदगा में भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत का कांग्रसे के सुखदेव भगत से सीधा मुकाबला है। पलामू में भी भाजपा के वीडी राम का राजद के
घूरन राम से सीधी टक्कर है ।

This post has already been read 6825 times!

Sharing this

Related posts