रांची । राजधानी रांची से सटे पिठौरिया थाना क्षेत्र के पिठौरिया स्थित केसरी मोहल्ला निवासी कार्तिक केसरी की हत्या की सूचना मिलने के बाद रविवार को सैकड़ों ग्रामीण एकजुट हो गए और दो घंटे तक पिठौरिया चौक को जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोग अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
जाम की सूचना मिलते ही कांके थाना प्रभारी और पिठौरिया थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे। सड़क जाम कर रहे लोग अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम समाप्त हुआ। मृतक कार्तिक केसरी के चचेरा भाई रंजीत केसरी ने बताया कि कार्तिक गांव में ही रह कर राशन डीलर का काम करता था। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। वह काफी मिलनसार था। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि इस तरह की घटना कैसे हुई।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात रांची से खरीदारी कर पत्नी के साथ पिठौरिया स्थित अपने घर लौट रहे कार्तिक केसरी पर दो अपराधियों ने कांके थाना क्षेत्र स्थित बाड़ू चौक के समीप हमला कर दिया था। बाइक सवार अपराधी कार्तिक के सिर पर रॉड से वार किया था। इससे कार्तिक बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में कार्तिक को मेडिका अस्पताल ले जाया गया। रात करीब 12 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
This post has already been read 7975 times!