मेदिनीनगर । टाउन हॉल में भाजपा की प्रमंडल स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला रविवार को धर्मेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता ने हुई। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया सह संयोजक सह झारखंड प्रभारी पंकज शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया पहला प्रयास पार्टी की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का है। पार्टी की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों को दूरदराज तक पहुंचाने का माध्यम भी सोशल मीडिया है।
वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हम सभी सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं का है। कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि का बारीकी से उपयोग करने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा। साथ ही फेसबुक की बारीकियों को कार्यकर्ताओं को समझाया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक ज्ञानवर्धन में सोशल मीडिया का उपयोग हो तथा नकारात्मकता का जवाब प्रभावशाली ढंग से सोशल मीडिया में करें। सोशल मीडिया का महत्व ज्यादा है।
इसलिए एकात्मक भाव बनाकर प्रभावशाली ढंग से सरकार की महत्त्वकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच जाए। प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के दृष्टिकोण एवं सरकार के कार्यों को पहुंचाने का बहुत बड़ा दायित्व है। विजयानंद पाठक ने कहा कि कार्यकर्ताओं को यहां से संकल्प लेकर जाना चाहिए और पार्टी का संदेश सोशल मीडिया द्वारा जन जन तक पहुंचाना चाहिए। कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया के विजेंद्र शर्मा, विधायक आलोक चौरसिया, शिव कुमार मिश्रा, प्रियरंजन, राजकुमार गुप्ता, रूपा सिंह, मंजू गुप्ता, किशोर सिन्हा, सोमेश सिंह समेत कई केेकार्यकर्ताय कार्यशाला में मौजूद थे।
This post has already been read 8414 times!