‘गोलमाल अगेन’ के दो साल पूरे, सितारों ने फनी कमेंट के साथ शेयर कीं यादें

मुंबई। रोहित शेट्ठी की कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल अगेन” ने दो साल पूरे कर लिए है। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। इस फिल्म में अजय देवगन, कुणाल खेमू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, परिणीति चोपड़ा और तब्बू मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के दो साल पूरे होने पर फिल्म के कलाकारों ने फिल्म की यादें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फिल्म के अभिनेता अजय देवगन ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया-‘किसने मुझे फिर से उंगली दिखाई?दो साल हो गया फिर भी तुमलोग नहीं सीखे’? हैश टैग गोलमाल अगेन के दो साल!

अजय देवगन इस फिल्म में गोपाल का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें सब प्यार से गोपू बुलाते हैं। फिल्म के अभिनेता अरसद वारसी जो इस फिल्म में माधव का किरदार निभा रहे हैं, ने फिल्म के दो साल पूरे होने पर लिखा, -‘ये मेरे लिए नहीं था, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं तुझसे डरता हूँ, गोपू!

फिल्म में लक्षमण का किरदार निभा रहे श्रेयस तलपड़े ने भी ट्वीट किया, -‘भाआ, आप इन लो -लो -लोगों पे टाइम वासस्सते मत करो ! दो सस्साल क्या, यह लोग कभी नहीं ससससधरेंगे!

फिल्म में लकी का किरदार निभा रहे तुषार कपूर ने श्रेयस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, -‘ई आया ऊ, इये दो आए!

फिल्म को याद करने का यह फनी अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं। फिल्म में गोपाल, माधव, लकी, लक्ष्मण और लक्ष्मण अनाथ हैं, जो ऊटी के सेठ जमनादास अनाथालय से पले-बढ़े होते हैं। अनाथालय के गुरु की मौत के बाद वे सब वापस इस अनाथालय में पहुंचते हैं और वहां उन्हें पता चलता है कि एक बिल्डर और उसके साथी उस आश्रम और उसके साथ लगे प्लॉट को हथियाना चाहते हैं।

हालांकि, उन्हें एहसास होता है कि उनकी गैर-मौजूदगी में कुछ फ्रेंडली भूत वहां रहने लगे हैं और अन्ना मैथ्यू (तब्बू), जो कि आत्माओं से बात कर सकती हैं, वह उन लड़कों को गाइड करने का काम करती हैं।फिल्म में जॉनी लीवर, नील नितिन मुकेश आदि भी नजर आये।इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था, जबकि फिल्म को रोहित शेट्ठी और संगीता अहीर ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 20 अक्टूबर 2017 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।

This post has already been read 6809 times!

Sharing this

Related posts