रामगढ़ । केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में निजीकरण और निगमीकरण की नीति लाई जा रही है। इस नीति के खिलाफ सभी ट्रेड यूनियन ने हल्ला बोल दिया है।सोमवार को रामगढ़ के बरकाकाना में ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे एंप्लॉयी यूनियन के नेताओं ने एक आम सभा की। सभा में धनबाद मंडल के सचिव एसके सिंह ने कहा कि सरकार रेलवे को निजीकरण की आग में झोंक रही है। इससे कर्मचारियों का भविष्य बर्बाद होगा।
सरकार एनपीएस भी हटा चुकी है और उसकी जगह ओपीएस सिस्टम लागू कर चुकी है। इससे कर्मचारियों को भारी नुकसान हो रहा है।ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के बैनर तले आयोजित इस अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि सरकार हर कीमत पर निजीकरण को लागू करने के लिए प्रयासरत है।
लेकिन पूरे देश का कोई भी यूनियन सरकार के इस फैसले को नहीं मान रहा है। इस फैसले के खिलाफ सभी यूनियन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अधिवेशन में मंडल अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, मनोज पाण्डे, अमरीक सिंह, एम एन प्रसाद, ए के राउत, एसपी साहू सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
This post has already been read 6291 times!