राष्ट्रीय कोर्फ बॉल में इंडस स्कूल के दो छात्रों ने जीते स्वर्ण पदक

जींद।  भारतीय विद्यालय खेल महासंघ के तत्वावधान में संपन्न 64वीं राष्ट्रीय कोर्फ बॉल स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में जींद जिले के दो छात्रों ने स्वर्ण पदक और एक ने सांत्वना पुरस्कार जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
सुरगुजा (छत्तीसगढ़) में गत 26 जनवरी से 30 जनवरी 2019 तक चली प्रतियोगिता में जिले के छह खिलाडिय़ों ने भाग लिया था, जिसमें इंडस पब्लिक स्कूल जींद के तीन छात्र अंकित (अंडर-19), शुभम सिंगला (अंडर-17) और वंश काजल (अंडर-14) शामिल थे। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अंकित और शुभम सिंगला ने स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र तथा वंश काजल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करके अपने माता-पिता के साथ स्कूल व राज्य का नाम रौशन किया | छात्रों की उपलब्धि पर शनिवार को तीनों छात्रों का भव्य  स्वागत किया गया। छात्रों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर प्राचार्या अरूणा शर्मा ने इनको सम्मानित किया  और स्कूल खेल  प्रशिक्षक अमित कुमार  को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। अरुणा ने कहा कि खेल विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास करने में लाभदायक हैं। छात्रों की इस उपलब्धि पर उप प्राचार्य प्रवीन कुमार ने इसे एक महत्वपूर्ण बताया।  तीनों छात्रों को  स्कूल निदेशिका रचना  श्योराण एवं इंडस  ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण ने भी बधाई दी।

This post has already been read 6810 times!

Sharing this

Related posts