टैंकर की टक्कर से स्कूटी सवार दो की मौत

गढ़वा। जिले के मुड़ीसेमर-गढ़वा एनएच-75 पर मेराल के निकट शनिवार सुबह एक टैंकर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

बताया गया है कि शनिवार को विजय राम और अनूप तिवारी अपने स्कूल के लिये गढ़वा से एक ही स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे।इसी दौरान टैंकर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे विजय राम और अनूप तिवारी की मौके पर ही मौत हो गयी। विजय राम रमना रामगढ़ टोला स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे, जबकि अनूप तिवारी रमना सिलिदाग-2 में बीआरसी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

This post has already been read 8013 times!

Sharing this

Related posts