मुंबई । भारतीय सिनेमा के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के सैन्य टकराव को लेकर बहुत सारी फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन ये एक ऐसा विषय है, जो हमेशा बालीवुड के निर्माताओं की पसंद बना रहता है। भारत और पाकिस्तान पर एक और फिल्म का निर्माण होने जा रहा है, जिसे एक थ्रिलर के तौर पर बनाया जाएगा। 155 हावर्स नाम की इस सस्पेंस फिल्म का निर्देशन पत्रकार विनोद कापड़ी करेंगे, जिनकी पिछली फिल्म पीहू को बाक्स आफिस से लेकर कई फिल्मोस्तवों में सराहना मिली थी। इस फिल्म की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित बताई जाती है, जिस दौरान सेना की सिख रेजीमेंट के एक कप्तान और एक हवलदार किस तरह से संकट में फंसी अपनी यूनिट को बचाने के लिए कोशिश करते हैं। बताया जाता है कि फिल्म के कलाकारों और तकनीशियनों की टीम की घोषणा जल्दी की जाएगी। कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगस्त में शुरु होगी। इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे वजीर सिंह खुद फिल्म पत्रकार हैं और इस फिल्म के अलावा वे भुज द प्राइड आफ इंडिया का निर्माण कर रहे हैं। संयोग ये है कि भुज वाली फिल्म भी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। वजीर सिंह के साथ गिन्नी खानूजा इन दोनों फिल्मों के निर्माण में साझेदार है।
This post has already been read 6904 times!