कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र के बागीटाड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 20 लाख का गांजा जब्त किया है। पुलिस द्वारा जब्त हुंडई कार से प्रति दो किलोग्राम गांजे के कुल 123 पैकेट बरामद किए गया हैं। कार चालक मुन्ना राय, (मल्लिकपुर, राघोपुर, बैशाली, बिहार) और संतोष दास (चेचर पश्चिम, बिदुपुर, बैशाली, बिहार) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरुवार को एसपी ने कोडरमा थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों सहित कार मालिक, गांजा भेजने व बेचने वालों के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। गिरफ्तार लोगों के मुताबिक वे लोग आन्ध्र प्रदेश के विशाखापटनम से गांजा लादकर पटना जा रहे थे। उनलोगों को 20 हजार रुपये व खाने-पीने का पैसा पटना के जितेंद्र राय द्वारा दिया गया था। वे लोग पांच दिन पूर्व पटना से निकले थे। वहीं विशाखापटनम से विगत 23 जुलाई की रात्रि को गांजा लादकर आ रहे थे।
This post has already been read 8659 times!